Eid 2020: Eid latest news Hindi

Eid 2020: Eid latest news, photos, Shariya

हिंदुस्तान में आज देखा गया चांद कल घर पे ही मनाया जायगी ईद क्युकी पाबन्दियां सिर्फ ईद मनाने के लिए है गरीबों के लिए और सभी दुकानें ठेकों के लिए पाबन्दियां नहीं है।

Eid 2020: Islam धर्म में ईद (Eid al-Fitr 2020) का विशेष महत्‍व है. इस्‍लाम के अनुयायियों के लिए यह सबसे बड़ा त्‍योहार भी है. रमज़ान (Ramzan) के महीने में पूरे 30 दिन तक रोज़े रखने के बाद मीठी ईद (Meethi Eid) मनाई जाती है. भाईचारे और खुशियों का यह त्‍योहार है ही ऐसा कि इसकी आमद से लोग पुरानी रंजिशें भूलकर एक-दूसरे के गले मिल जाते हैं. यह मिलने-मिलाने का त्‍योहार है, लेकिन इस बार कोरोवायरस की वजह से यह पहली ईद (Eid) होगी, जब लोग किसी से मिलने नहीं जाएंगे. यानी कि घर पर रहकर सिर्फ परिवार के साथ ही ईद की खुश‍ियां बांटी जाएंगी. ऐसे में आप नीचे दी गई शायरी अपने करीबियों को भेजकर लॉकडाउन वाली इस ईद का जश्‍न मना सकते हैं. 

Eid 2020: Eid latest news, photos, Shariya

हिंदी ईद शायरी: 

" मिलके के होती थी कभी ईद भी, अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं"

"बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना।"

"महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से,
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है,
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है,
हंसो कि हंसने-हंसाने को ईद आई है."

"बादल से बादल मिलते हैं तो बारिश होती है, 
दोस्‍त से दोस्‍त मिलता है तो ईद होती है."

"देखा ईद का चांद तो मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर."