Mumbai में बांद्रा स्टेशन पर Lockdown के बीच इकट्ठा हुए हजारों भूखे पियासे मजदूर

इसी lockdown के बीज एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का ट्वीट जो कि Facebook, Twitter वायरल किया जा रहा हैं।

Mumbai में बांद्रा स्टेशन पर Lockdown के बीच इकट्ठा हुए हजारों भूखे पियासे मजदूर।

Mumbai में बांद्रा स्टेशन पर Lockdown के बीच इकट्ठा हुए हजारों भूखे पियासे मजदूर।
 Mumbai:देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच घर लौटने के लिए हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर Mumbai  के बांद्रा (Bandra) में मंगलवार को जमा हो गए. इसके बाद रश  को कम  करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इन मजदूरों की मांग थी कि उन्हें उनके घर वापस भेजा जाए वे मजदूर भूखे पीयासे . बांद्रा में जमा हुई भीड़ को लेकर लगा तार बॉलीवुड गलियारों से रिएक्शन आ रहे हैं. अब हाल ही में इस घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का रिएक्शन आया है. दरअसल, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Twitter) ने एक ट्वीट किया है, जो youtube , Twitter, Facebook , what's up  खूब वायरल हो रहा है.
Mumbai में बांद्रा स्टेशन पर Lockdown के बीच इकट्ठा हुए हजारों भूखे पियासे मजदूर
 इसी बीच ऋचा चड्ढा का एक ट्वीट भी वायरल हुआ
Mumbai में बांद्रा स्टेशन पर Lockdown के बीच इकट्ठा हुए हजारों भूखे पियासे मजदूर।


इस tweet में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) कह रही हैं, "भीड़ बांद्रा (Bandra) स्टेशन टिकट लेने नहीं आयी थी. ये भूखी, लाचार, अभागी भीड़ है. सामाजिक दूरी से कोई भी पेट भरके खाना नहीं खा सकता  है, जो केवल वह वहन कर सकता है कि जिसके सिर पर छत है और पेट में खाना है और जिनके खातों में पैसे जमा हैं. जो बिना काम करें, अपनी जिंदगी जी सकते हैं." ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Twitter) अपने ट्वीट के जरिए बांद्रा में इक्ट्ठा हुए मजदूरों का सपोर्ट कर रही हैं.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि lockdown खत्म होने और अपने घर लौटने की उम्मीद में Mumbai के बांद्रा (Bandra) में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे. ये सभी मजदूर अपने घर लौटना चाह रहे थे. लेकिन इस बीच वहां बढ़ती भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इसे नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को action लेते हुए लाठीचार्ज करना पड़ा.
Mumbai के बांद्रा (Bandra) में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे. मजदूरो के 
साथ कोई भी सरकार नहीं खड़ी है सभी अपनी कुर्सी बचाने के लिए गरीबों और तब्लीगी जमात पे अपनी नाकामी को छुपा रहे है फिर चाहे वो केजरीवाल की सरकार हो या तेलांगाना कि केसीआर की सरकार ।
 इसे भी पढ़े: Earnings money at home
इसे भी पढ़े:इंसानियत कोरोना वाइरस। मे भी
इसे भी पढ़े: Sitapur UP